
MUZAFFARPUR : आज दो दिवसीय लिच्छवि महोत्सव का उद्घाटन जिलाधिकारी मो. सोहैल करेंगे. इस महोत्सव का आयोजन लक्ष्मी चौक स्थित पारस महल गार्डन में किया गया है. इस मौके पर शहर के महापौर सुरेश कुमार, उप महापौर मान मर्दन शुक्ल, एवं शहर के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. कार्यक्रम में संध्या 4 बजे से सुप्रसिद्ध गायिका अनामिका झा अपना रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. इससे पूर्व 2 बजे दिन से कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया जिसमे पटना के कई नामचीन युवा कवि- कुमार रजक, चन्दन द्विवेदी, उत्कर्ष आनंद भारत, विद्या वैभव भरद्वाज, विकास राज, सुश्री भावना, वरिष्ठ कवी डॉ. रविंद्र उपाध्याय एवं मुजफ्फरपुर से वरिष्ट कवि संजय पंकज आदि ने इसमें हिस्सा लिया.

इस मौके पर मेला पेंटिंग प्रदर्शनी, टिकुली प्रदर्शन, व्यंजन बेला एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला आदि की भी व्यवस्था की गई है. मौके पर ऑन स्पॉट बच्चों के बीच क्विज प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, बैलून फोड़ो प्रतियोगिता और महिलाओ के बिच मेहँदी लगाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस दो दिवसीय महोत्सव एवं मेला का समापन रविवार को नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार संध्या 6 बजे करेंगे.

रविवार को शहर में जाम की समस्या के निदान और लोक भागीदारी को लेकर एक परिचर्चा का आयोजन 11 बजे दिन से किया गया है. जिसका उद्घाटन वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार करेंगे. इस मौके पर कला व विभिन्न क्षेत्रों में अपने अभीष्ट योगदान करने के लिए लोगो को सम्मानित भी किया जायेगा. रविवार की शाम सुप्रसिद्ध लोक गायिका नीतू नवनीत और कई नामचीन कलाकारों की प्रस्तुति होगी.
मौके पर पत्रकार सम्मलेन में आयोजन समिति के अध्यक्ष नन्द कुमार प्रसाद साह, आयोजन समिति के सचिव वार्ड पार्षद राकेश कुमार पिंटू, कार्यकारी अध्यक्ष मुनीस कुमार, कार्यकारी सचिव अमित रंजन, सह संयोजक अविनाश तिरंगा, राजेश कुमार, प्रवक्ता राजेश चौधरी, संयुक्त सचिव पंकज पटवारी, रंजन कुमार, अमितेश कुमार आदि उपस्थित थे.
