भागलपुर में रविवार की देर रात एक महिला की गला रे’तकर ह’त्या कर दी गई। हत्या जिले के बरारी थाना क्षेत्र कुप्पा घाट के पीछे पुल पर हुई। सोमवार की सुबह खू’न से ल’थपथ श’व देख अ’फरातफरी का मा’हौल हो गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर बरारी थाना की पुलिस पहुंचकर श’व को अपने कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मृ’तक महिला की पहचान बरारी थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला के निवासी कैलाश साह की पत्नी जुली कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि देर रात किसी का मृ’तिका जुली के मोबाइल पर फोन आया था। इसके बाद जुली घर में बोलकर निकली की थोड़ी देर में आ रहे हैं, इसके बाद नहीं आई।
उसकी अ’पराधियों ने कुप्पा घा’ट के पीछे एक पुल पर गला रे’त कर ह’त्या कर दी। मृ’तिका के पति रिक्शा चलाते हैं, घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है। हालांकि किसने हत्या किया है? क्या मनसा रही है? हत्या का ये अभी परिजन नही बता पा रहा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं परिजनों ने बताया कि रात में सभी कोई घर मे खाना खा कर सो गए थे। इसी बीच किसी व्यक्ति का जुली के मोबाइल पर कॉल आया और परिजनों को जुली बोली की कुछ देर में आते हैं। लेकिन घर रात में नही आई और जब कुप्पा घाट के पास मॉर्निंग वॉक के लिए लोग निकले तो देखा कि जुली का श’व वहां पड़ा था।
