बिहार के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत बोचहां विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को मतदान जारी है। इस बार मतदाताओं में युवाओं की बड़ी संख्या के कारण दलों का फोकस भी युवाओं पर है। यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इस उपचुनाव में कुल 2.90 लाख मतदाता 350 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर 1 बजे तक 34.80 फीसदी मतदान हुआ। बोचहां में अब तक 24 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।बोचहां उपचुनाव के लिए जारी वोटिंग के बीच मुशहरी में बूथ की फोटो लेते हुए युवक को गिरफ्तार किया गया है बिहार के बोचहां विधानसभा उपचुनाव बेहद शांति से चल रहा है। यहां 169 संवेदनशील बूथों पर पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनात हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बोचहां विधानसभा उपचुनाव को लेकर 11 बजे तक 24.70 फीसदी मतदान हुआ। इस उपचुनाव में कुल 2.90 लाख मतदाता 350 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 13 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। कुल उम्मीदवारों में से तीन महिला और 10 पुरुष हैं। बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मतदान केन्द्र संख्या 162 पर ईवीएम खराब होने की खबर है।
बोचहां विस सीट पर हो रहे उपचुनाव में वोटरों का उत्साह बाधाओं पर भारी पड़ रहा है। मुशहरी इलाके में नदी पार कर लोगों को बूथों पर पहुंचना पड़ रहा है। गाड़ियों के लिए रास्ता नहीं होने के कारण बूथ बांध के दूसरे किनारे पर बना है। यहां के वोटर बूढ़ी गंडक नदी को नाव के सहारे पारकर बूथों पर तक पहुंच रहे हैं। गांव में विकास की किरण नहीं पहुंचने से नाराजगी के बावजूद वोटर अपने मताधिकार के महत्व को समझते हुए शत प्रतिशत वोटिंग कर रहे हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतदान के तहत सुबह नौ बजे तक 11.20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मौसम भी वोटरों के उत्साह की परीक्षा ले रहा है। बोचहां विधानसभा उप चुनाव में बुजुर्गों ने खूब उत्साह दिखाया।लाठी टेकते हुए बुजुर्ग मतदान केंद्र पहुंचे। मनिका के अब्दुल सत्तार ने बताया कि वह 80 वर्ष के है और लगातार वोट डाल रहे हैं। बूथ संख्या 88 पर कई बुजुर्ग लाइन में खड़े थे। इस सीट पर कुल उम्मीदवारों में से तीन महिला और 10 पुरुष हैं।
बीजेपी ने बेबी कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अमर पासवान को मैदान में उतारा है। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने गीता कुमारी को मैदान में उतारा है, जिससे बोचहां विधानसभा उपचुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है ।वोटों की गिनती 16 अप्रैल को होगी।