सुपौल के कर्णपुर गांव से एक ना’बालिग लड़की के अ’पहरण मामले में वरीय अधिकारियों के पत्र के बावजूद सदर पुलिस कोई का’र्रवाई नहीं कर रही। 
सदर थाना से महज 8 किमी दूरी अवस्थित आ’रोपियों के घर तक पुलिस डेढ़ महीने में नहीं जा पाई। इस मामले को लेकर पी’ड़िता के पिता रोजाना थाने में हाजरी लगाता दिखता है। लेकिन सदर पुलिस को वरीय अधिकारियों के पत्र का कोई खौ’फ नहीं है। लिहाजा पी’ड़ित पिता भ’टक रहे है।
दरअसल 25 फरवरी को ना’बालिग लड़की को गांव का ही एक युवक उठा ले गया। जिसके बाद लड़की के प’रिजनों ने काफी खो’जबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चल सका। जिसके बाद पी’ड़ित पिता ने सदर थाना में नामजद लोगो के खि’लाफ थाने में आवेदन दिया।
थाने में उनका केस तो दर्ज हो गया लेकिन सदर पुलिस 8 किमी दूरी पर जाकर कर्णपुर गांव से आ’रोपियों को गि’रफ्तार नहीं कर सकी।
सभी आ’रोपी खु’लेआम घूमते है और इनकी ना’बालिग बेटी का आज तक कोई सु’राग नही मिला। वही इस मामले को लेकर पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे।