बेगूसराय। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समिति के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा है कि राम नाम में असीम शक्ति है। अयोध्या में भगवन श्रीराम का ऐतिहासिक मंदिर बन रहा है। अब दो चरण का मंदिर निर्माण कार्य पूरा होने वाला है।
इसी साल जुलाई से तीसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2025 तक श्रीराम लला को गर्भगृह में प्रतिष्ठापित कर दिया जाएगा।
कामेश्वर चौपाल बिहार में बेगूसराय जिले के बीहट जलेलपुर स्थित माता शीतल मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद चैत्र नवरात्र पूजा पर आयोजित जागरण कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे।
इस मौके पर माता शीतल मंदिर के महंत महेश दास महाराज व उनकी माता ने अंग वस्त्र व पाग पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, विधायक चन्द्रहास चौपाल, डा. राजीव कुमार पान, संतोष पान समेत कई अन्य उपस्थित थे
