मुजफ्फरपुर : हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में आगामी 15 से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाली फेडरेशन कप सवात् (फ्रेंचबॉक्शिंग) चैंपियनशिप-2022 के लिए 14 असौत व 7 कॉम्बैट फाइट के कुल 21खिलाड़ियों की टीम रवाना हुई।
मुख्य तकनीकी पदाधिकारी सह मुख्य कोच के तौर पर राज्य सवात् संघ बिहार के सचिव, सिहान इंजीनियर राहुल श्रीवास्तव, महिला टीम कोच शिल्पी सोनम व टीम मैनेजर लव शर्मा के साथ बिहार सवात् टीम रवाना हुई। टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों का चयन खेल दिवस के मौके पर छह व सात अप्रैल 2022 को किया गया था।
बिहार से रवाना हुए सभी खिलाड़ियो को राज्य सवात् संघ, बिहार के अध्यक्ष आईएएस चन्द्रमोहन प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव सुनील कुमार, सदस्य सूरज पंडित एवं बबली सिंह ने अग्रिम बधाई देकर शुभकामनाएं दी।



