समस्तीपुर। भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह हरपुर ऐलॉथ भाजपा जिला कार्यालय मनाया गया। जयंती समारोह में उनके चित्र पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उनकों नमन करते हुए उनके बताए हुए मार्गो पर चलने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.विजय कुमार शर्मा ने की।
उन्होंने भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का संपूर्ण जीवन समाज के वंचित शोषित के उत्थान व न्याय के लिए समर्पित रहा है।
पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब जयंती को सामाजिक न्याय दिवस के रूप मना रहा है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विमला सिंह, जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, प्रभात कुमार ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार राय,
जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, नीरज चौधरी, समस्तीपुर विधानसभा के प्रभारी जिला मंत्री शिवशंकर चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विजय शंकर ठाकुर, नीरज सोनी, राजू पटेल, दीपक सत्यार्थी, इंद्रकांत चौधरी, ललन पाठक, शंभू चौधरी, अनिल दास, गौतम कुशवाहा सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

