मुजफ्फरपुर। बिजली कटने का डर दिखा सा’इबर अ’पराधी बिजली उपभोक्ताओं के खाते मे सेंध लगा रहे हैं। इसको लेकर बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को अ’लर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा जारी अ’लर्ट में कहा गया है कि अगर मोबाइल नंबर के साथ बिजली का’टने का कोई मैसेज आए तो उस नंबर पर बात नहीं करें।
फोन पर कोई एप अपलोड करने को कहे तो ना करें। एप लोड करते ही आपके गाढ़ी कमाई खाते से उड़ जाएगी। पटना के बाद मुजफ्फरपुर में भी सा’इबर फ्रा’ड ने दस्तक दे दिया है। ग्रामीण इलाके की भोलीभाली जनता को शि’कार करने का प्रयास कर रहा है।
सदर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी बीके सिन्हा ने अरबन-2 के बिजली अधिकारी को मैसेज भेजकर जानकारी दी है। उसके बाद बिजली अधिकारी ने उक्त व्यक्ति को ऐसे फ्रा’ड से सा’वधान रहने को कहा है। बीके सिन्हा के मोबाइल पर मैसेजर आया कि कल रात साढ़े नौ बजे रात को आपकी बिजली का’ट दी जाएगी।
इसलिए बिजली बिल का शीघ्र भुगतान कर दें। मैसेज के साथ फ्रा’ड मोबाइल नंबर भी भेजता है। इस तरह का फ्रा’ड पटना में एक शिक्षक के खाते से 73 हजार और हाईकोर्ट के एक रिटायर कर्मी के खाते में हजारों रुपये चपत लगा चुका है।
साइबर फ्राड उपभोक्ता से टीमव्यूअर एप डाउन लोड करने को कहता है। इसके बाद उस पोर्टल पर 10 रुपये का भुगतान करने को कहता है। ओटीपी पूछकर तुरंत खाते से पैसा निकाल लेता है।
