बोचहां विधानसभा उपचुनाव का परिणाम किसके पक्ष में आएगा, इसकी तस्वीर शनिवार की साफ हो जाएगी। लेकिन उसके पहले चुनाव लड़ रहीं तमाम पार्टियों ने जीत का दावा कर विरोधियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

बोचहां उपचुनाव को लेकर जिस तरह से तमाम पार्टियों ने अपनी ताकत झोंककर सियासी दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए उतारे थे, उससे साफ था कि उनके लिए इस चुनाव का परिणाम कितना महत्व रखता है। वैसे तो इस सीट की हार-जीत से न सरकार बननी है और न गिरनी है, बावजूद इसे नाक की लड़ाई बना दिया गया। चुनाव परिणाम के पहले भाजपा उम्मीदवार की जीत के लिए NDA ने न सिर्फ दावा किया है, बल्कि यह भी बताने की कोशिश की कि उसकी जीत तय क्यों है।
JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा कहते हैं कि राजद लाख दावा कर ले लेकिन जीत NDA उम्मीदवार की ही होगी। राजद MLC चुनाव में जीत को लेकर उत्साहित था, उसी पार्टी के नेता ने ये बता दिया कि उसके जीते हुए उम्मीदवार कैसे है। NDA ने पूरी एकजुटता से चुनाव लड़ा है और जीत NDA उम्मीदवार की ही होगी। भाजपा प्रवक्ता अजफर शमसी कहते हैं कि भाजपा की जीत में कोई शक ही नहीं है। क्योंकि भाजपा उम्मीदवार NDA उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहा है और NDA ने जो मेहनत की है, उसका परिणाम अच्छा आना ही है। मुकाबला राजद और VIP में दूसरे नंबर के लिए है।
भले ही बोचहां के चुनाव परिणाम को लेकर NDA बेहद आश्वस्त दिख रहा है, लेकिन NDA के लिए मुकाबला इतना आसान नहीं है। राजद उम्मीदवार NDA के उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे रहा है और जिस तरह से तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार कर राजद के दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारा है, उसने भी NDA को परेशान किया है. राजद उम्मीदवार को सहानुभूति वोट के साथ-साथ NDA के एक खास वोट बैंक भूमिहार वोटरो का भी समर्थन ठीक-ठाक मिलने की बात बताई जा रही है। साथ ही सहनी वोटरों का बिखराव भी राजद के लिए फायदेमंद हो सकता है। तभी तो राजद इस ओर इशारा कर जीत का दावा कर रहा है।
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि एक तरफ NDA की पूरी ताकत लगी हुई थी, दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजद उम्मीदवार के पक्ष में अकेले चुनाव प्रचार कर जीत पक्की कर दी है। बोचहां में NDA का ये भ्रम भी टूट जाएगा की खास वोट बैंक उनका है। बोचहां में पहली बार तमाम जातियों के वोट राजद उम्मीदवार को मिल रहे हैं। वहीं, मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए मुकेश सहनी की पार्टी VIP भी पूरी शक्ति लगाए हुए है। अब तो चुनाव परिणाम ही यह बताएगा कि मुकेश सहनी की पहुंच वोटरों में कितनी है। VIP भी चुनाव परिणाम आने के पहले अपनी जीत का दावा कर रही है।
VIP प्रवक्ता देव ज्योति कहते हैं, जब चुनाव परिणाम आएगा तो हर कोई हैरान रह जाएगा और वीआईपी तमाम समीकरणों को ध्वस्त कर चुनाव जीतेगी और मुकेश सहनी बिहार के बड़े नेता के तौर पर उभरेंगे। बहरहाल चुनाव परिणाम क्या आएगा इसका फैसला तो शनिवार को EVM खुलने के बाद होगा. लेकिन जीत हार के दावे के साथ-साथ चुनाव परिणाम ये भी बताएगा कि तेजस्वी यादव ने MY समीकरण से आगे बढ़ कर A TO Z की पार्टी का जो दावा किया है, उसकी हकीकत क्या है. साथ ही क्या वाकई भाजपा के कोर वोटरों में बिखराव हुआ है।