मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने सड़क किनारे झाड़ी में एक अ’ज्ञात यु’वती का श’व देखा। यु’वती के श’व मिलने की बात क्षेत्र में काफी तेजी से फैल गई, देखने के लिए वहा लोगो की भीड़ जमा हो गई। मृ’तक अ’ज्ञात यु’वती का पहनावा देखने से लग रहा हैं कि किसी बढ़िया घर की है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोटवा पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची कोटवा पुलिस श’व को कब्जे में लेकर का’र्रवाई में जुट गई हैं।

ग्रामीणों को खेत जाने के दौरान दिखा शव
वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवती का श’व पड़ा दिखाई दिया। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

युवती की नहीं हुई अब तक पहचान
कोटवा थाना क्षेत्र के जोलगावां से कोटवा जाने वाली सड़क में चिउटाहां के समीप झाड़ी से बरामद युवती के शव का अब तक पहचान नहीं हो शका हैं। हालांकि मौके पर पहुची पुलिस युवती के शव की पहचान में जुटी हुई है। आशंका जताया जा रहा हैं कि युवती की हत्या कही और कर शव को कोटवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया गया है। ताकि उसकी पहचान न हो सके। 
