मोतिहारी : दरपा थाना क्षेत्र के बैकुंठवा वार्ड नंबर दो में शुक्रवार दोपहर से गायब बच्ची का शव घर के पास तालाब से ब’रामद हुआ। जयराम मुखिया के सात वर्षित पुत्री जानवी कुमारी कल दोपहर से गा’यब थी, जिसकी तलाश घर वाले करते रहे। लेकिन कही उसका पता नहीं चला।

ऐसे में कल देर शाम अचानक तालाब की ओर से जा रहे एक व्यक्ति ने ता’लाब में श’व उपलाता हुआ देखा, जिसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। यह सुन आसपास के काफी लोग जमा हो गए। अंधेरा होने के कारण कुछ स्पस्ट नहीं दिख रहा था, फिर किसी तरह से तालाब में ग्रामीण प्रवेश कर श’व को बाहर निकाला। बाहर निकालने पर पता चला कि यह शव जयराम मुखिया के बेटी जानवी कुमारी का हैं। जैसे ही श’व बाहर निकला घर में चीखपुकार मच गया, मृ’तिका के मां का रो-रो के बुरा हाल हैं।


क्या कहते है थानाध्यक्ष
दरपा थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन आसंका जताया जा रहा है कि घर के पास तालाब है। जहां खेलने के दौरान पैर फिसल गया होगा और वह तालाब में चली गई होगी, ज्यादा पानी होने के कारण वह डूब गई और उसकी मौत जो गई होगी। हालांकि उसके शव को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी हैं।

