बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में महिला से गैं’गरेप की घटना सामने आई है घ’टना खगौल के कोथवा इलाके की है। यहां तीन ऑटो चालक सब्जी विक्रेता महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर किराए के मकान में ले गए और उसके साथ बारी-बारी से रे’प किया। पुलिस ने पी’ड़िता के बयान पर तीनों आ’रोपियों को गि’रफ्तार कर लिया है।

यह वारदात 14 अप्रैल की है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला को नौकरी देने के नाम पर मनोज और पवन ने बुलाया था। यह दोनों महिला को धोखे से पप्पू नाम के टेंपो ड्राइवर के कमरे पर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ गैंगरेप किया।

आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद पी’ड़िता खगौल थाने पहुंची और उसने आपबीती सुनाई। महिला के गैं’गरेप की शिकायत करने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. खगौल पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए मैनपुरा के रहने वाले पप्पू कुमार सिमरा, कोईलवर के रहने वाले पवन कुमार और सिकरिया पालीगंज रहने वाले मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक ऑटो भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी तीनों ऑटो चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाया गया था और उसके बाद उसके साथ सामूहिक दु’ष्कर्म किया गया था। पी’ड़िता ने इसकी शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आ’रोपियों को गि’रफ्तार कर लिया है। अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
