मुजफ्फरपुर। पेट्रोलियम कंपनियों ने सोमवार के लिए पेट्रोल व डीजल की कीमतें जारी कर दी हैं। इसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। सोमवार को इसकी कीमत ने 113 डालर प्रति बैरल के स्तर को छू लिया है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि भले ही आज पेट्रोल व डीजल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है, लेकिन बहुत जल्द ही इसमें बढ़ोतरी की जा सकती है। इसकी बड़ी वजह के रूप में रूस व यूक्रेन के विवाद को ही देखा जा रहा है। खासकर रूस से तेल की आपूर्ति पर प्रतिबंध को और अधिक सख्त करने की कोशिश हो रही है।
इसकी वजह से भी कच्चे तेल की कीमत तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में विगत 12 दिनों से भले ही पेट्रोल व डीजल की कीमतें नहीं बढ़ी हों, लेकिन इसमें कभी भी बदलाव देखने को मिल सकता है। सोमवार की सुबह छह बजे जारी रेट के अनुसार पेट्रोल की कीमत में मुजफ्फरपुर में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
इस तरह से देखा जाए तो यहां पेट्रोल का दाम 116.9 रुपये प्रति लीटर ही है। 6 अप्रैल 2022 के बाद रेट में बदलाव नहीं किया गया है। यह रेट मुजफ्फरपुर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का है। अन्य तेल कंपनियों के आउटलेट पर भी कीमत इसके आसपास ही रहता है। आंकड़ों पर गौर करें तो 22 मार्च को यह 107.42 रुपये प्रति लीटर था।

इससे पहले 137 दिनों तक रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस दौरान रेट 106.59 रुपये हुआ करता था। यदि हम तीन माह पहले यानी 19 दिसंबर 2021 की बात करें तो उस समय रेट 106.59 रुपये प्रति लीटर था। छह माह पहले के रेट की बात करें तो 18 सितंबर 2021 को रेट 104.48 रुपये प्रति लीटर था।

आज डीजल के खुदरा मूल्य में भी बदलाव नहीं किया गया है। इस तरह से देखा जाए तो यह 101.67 रुपये प्रति लीटर के अपने स्तर पर बरकरार है। 22 मार्च 2022 के रेट की बात करें तो यह 92.53 रुपये लीटर था। इससे पहले 137 दिनों तक इसका रेट स्थिर था। उस समय इसकी कीमत 91.73 रुपये प्रति लीटर हुआ करती थी। यदि हम तीन माह पहले यानी 19 दिसंबर 2021 की बात करें तो उस समय रेट 91.73 रुपये प्रति लीटर ही हुआ करता था। छह माह पहले के रेट की बात करें तो 18 सितंबर 2021 को यह 95.18 रुपये प्रति लीटर था।
