गोपालगंज में कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद 2 युवकों को खून की उल्टियां हुई हैं। दोनों तेज धूप से आए थे और दुकान से आधे लीटर वाली कोल्ड ड्रिंक खरीदकर पी थी। दोनों देखते ही देखते खू’न की उल्टी करने लगे। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रे’फर कर दिया। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

घटना सिधवलिया इलाके की है। दो युवक शैलेंद्र महतो और रमेश महतो चेन्नई में रहकर स्टील फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों सोमवार को वहां से गोपालगंज लौटे थे। रास्ते में ही देर शाम सिधवलिया बाजार पर रूककर एक मिठाई दुकान से कुछ मिठाई खरीदी। इस दौरान रमेश ने कोल्ड ड्रिंक पीने की इच्छा जताई और मिठाई दुकानदार से आधा लीटर की बोतल ली। पीते के तुरंत बाद ही दोनों को खून की उल्टी होने लगी।

खून की उल्टी कर बेहोश हो गए दोनों
कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद दोनों आपस में कुछ बातचीत कर ही रहे थे कि दोनों को खून की उल्टी होने लगी। थोड़ी ही देर में दोनों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद लोग भी यह माजरा देखकर हैरत में पड़ गए। एक युवक ने तत्काल इसकी सूचना सिधवलिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले दुकानदार को हिरासत में ले लिया और पी गई बोतल जब्त कर ली। इसके बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। युवकों ने बताया कि उनके पेट में जलन, शरीर में बेचैनी के साथ घबराहट भी हो रही है। शैलेंद्र महतो बरौली का रहने वाला है, जबकि उसका दोस्त रमेश महतो सीवान का रहने वाला है।

कोल्ड ड्रिंक के ज्यादा पुराना होने से खतरामामले में डॉक्टर का कहना है कि कोल्ड ड्रिंक के ज्यादा पुराना होने या धूप की वजह से खराब होने के कारण लंग्स को इंफेक्शन पहुंचा हो सकता है। हालांकि इलाज के बाद दोनों युवकों की हालत में सुधार हो रहा है। इधर सिधवलिया थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि जांच कर रहे हैं। दुकानदार से पूछताछ हो रही है। कोल्ड ड्रिंक की जिस बोतल से दोनों युवक बीमार हुए हैं, उसे जब्त कर लिया गया है। जांच के लिए लैब भेजा जाएगा।

