भागलपुर. भागलपुर के नाथनगर के रत्तीपुर बैरिया पंचायत के बैरिया गांव में रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। चाचा कैलाश मंडल ने 25 वर्षीय भतीजे शिवनंदन को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। हत्या के पीछे दो वजह बताई जा रही है। पहला भतीजे और चाची के बीच अवैध संबंध और युवक की मां के मुताबिक जमीन विवाद।
घटना को अंजाम देने के बाद चाचा मौके से फरार हो गया। चाची को पुलिस ने हिरासत में लिया है। घटना सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब की है। सूचना पर इंस्पेक्टर मोहम्मद जनिफुद्दिन दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की तहकीकात की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल रॉड को जब्त कर लिया और चाची किरण देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पूछताछ में महिला ने भतीजे के साथ अवैध संबंध की बात कबूल की है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि परिजनों की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज किया जाएगा। फरार चाचा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बताया जाता है कि घर के दरवाजे पर ही चाचा ने भतीजे के सिर पर करीब छह बार रॉड से हमला किया। इसके बाद युवक लहू-लुहान होकर गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक मारवाड़ी कॉलेज से बीएससी किया था और गांव में ट्यूशन पढ़ाता था, जिससे वह अपना खर्च चलाता था।
रविवार को तय हुई थी युवक की शादी
बीमार पिता शीत प्रसाद मंडल ने बताया कि शिवनंदन की जल्द ही शादी होने वाली थी। इससे पहले ही दुश्मन भाई ने बेटे की जान ले ली। रविवार को ही लड़की वाले आकर शादी तय करके गए थे। वे बार-बार रोते हुए अपने भाई को यह कोस रहे थे कि ज्यादा गुस्सा था तो हाथ पैर तोड़ देता, हत्या क्यों कर दी।