मुजफ्फरपुर। जिले के मधौल से लेकर माधोपुर मछिया के ग्रामीणों द्वारा करीब 11 किलोमीटर में गैस पाइप लाइन बिछाने का विरोध किया जा रहा है। इसके कारण गैस पाइप का कार्य बाधित हो गया है।
इसको लेकर इंडियन आयल कारपोरेशन की ओर से जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया कि एलपीजी पाइप लाइन एनएच 77 बाइपास के यूटिलिटी कारिडोर होकर जाएगी
लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध एवं यूटिलिटी कारिडोर पर अतिक्रमण होने के कारण पाइप लाइन बिछाने के कार्य में अ’वरोध उत्पन्न हो रहा है। वि’रोध के पीछे एनएच द्वारा अधिग्रहित भूमि की पूर्ण भुगतान राशि प्राप्त नहीं होने को कारण बताया गया है।
पत्र में इंडियन आयल के अधिकारियों ने कहा है कि इंडियन आयल की तरफ से बिहार में एलपीजी की 550 किलोमीटर की लाइन बिछाई जा रही है, जो उड़ीसा के पारादीप से दुर्गापुर, बांका, बरौनी व मुजफ्फरपुर होते हुए मोतिहारी को जा रही है।
इसकी एक शाखा बरौनी से पटना को जा रही है। भविष्य में यह पाइप लाइन कांडला-गोरखपुर एलपीजी पाइप लाइन से जुड़ जाएगी। साथ ही यह पाइप लाइन नेपाल की एलपीजी डिमांड को पूर्ण करेगी। मालूम हो कि उपयुक्त परियोजना भारत सरकार की महत्वपूर्ण फास्ट ट्रैक उज्ज्वला योजना के तहत बिछाई जा रही है।
