भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर और सुपर स्टार गौरव झा जैसे सितारों से सजी फ़िल्म ‘लेडी सिंघम’ कल 22 अप्रैल को रिलीज हो जायेगी। फ़िल्म बिहार और झारखंड के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके अलावा यह फ़िल्म दिल्ली, यूपी,मुंबई, गुजरात में भी रिलीज की जाएगी। 
फ़िल्म ‘लेडी सिंघम’ वीमेन एम्पोवेर्मेंट पर आधारित फिल्म है, जिसमें रानी का मर्दानी अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा। फ़िल्म में मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के मशहूर खलनायक शक्ति कपूर होंगे, जो इस फ़िल्म में भी खलनायक की भूमिका में नज़र आ रहे हैं।


आपको बता दें कि फ़िल्म’लेडी सिंघम’ का निर्माण विकास प्रोडक्शन से हुआ है। निर्माता सरला अशोक सरावगी और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं। सह निर्माता राहुल शर्मा ,संगीत एस कुमार ,लिरिक्स एस कुमार, सुमित सिंह चंद्रवंशी और संतोष उत्पाती का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला और डीओपी हेमंत महेश्वरी हैं।

रवि किशन और राखी सावंत ने लोगो से की फिल्म देखने की अपील
आपको बता दे की रानी चटर्जी के इस फिल्म को लेकर भोजपुरी के मशहूर अभिनेता रवि किशन ने एक वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाला। और लोगो से इस फिल्म को देखने को अपील भी की है। साथ ही बॉलीवुड की एक्ट्रेस रखी सावंत ने भी लोगो को इस फिल्म को देखने की अपील की है।
