गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा NH 27 पर ओवरब्रिज के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार मासूम समेत चार लोगों को कुचल दिया। इस घ’टना में मां बेटे की द’र्दनाक मौ’त हो गई। जबकि दो लोग ज’ख़्मी हो गए। जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया। मृ’तकों में अर्जुन राम की पत्नी ममता देवी व डेढ़ वर्षीय बेटा रितेश शामिल है। फिलहाल पुलिस दोनों श’व को अपने कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि यूपी के कुशी नगर जिले के श्री राम मठिया गांव निवासी अर्जुन राम की शादी वर्ष 2017 में माँझा थाना क्षेत्र के मड़वा टोला निवासी ममता से हुई थी। शादी के तीन साल बीत जाने के बाद बच्चा नही हो रहा था जिसको लेकर मृतक़ा ममता ने मायके में स्थित काली स्थान पर पुत्र प्राप्ति की मन्नत मांगी थी।

मन्नत पूरी होने के पूजा करने के लिए अपने मायके आई थी। वापस आज अपने चचेरे भाई पंकज कुमार और अंकुश कुमार के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर यूपी अपने ससुराल जा रही थी।

लेकिन जैसे ही वह कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में महिला और उसे डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई। वही मृतक़ा के दोनों भाइ मामूली रूप से जख़्मी हो गए जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज कराया गया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया गया।

