बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक के बाद एक कई कारोबारियों को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया. और अभी भी ऐसी वारदातें जारी हैं. अब मामला सामने आया है बिहार के अररिया जिले से. मिल रही जानकारी के मुताबिक अररिया में एक कारोबारी को गोली मारी गई है. घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस के होश इस घटना के बाद से उड़े हुए हैं.

बताया जा रहा है कि बिहार के अररिया जिले में अपराधियों ने तांडव किया है. दरअसल, बेखौफ बदमाशों ने एक कारोबारी पर जानलेवा हमला किया है. घटना जिले के फारबिसगंज की है जहां मंगलवार की देर रात अपराधियों ने अंडा कारोबारी को घर में घुसकर गोली मार दी. घटना के बाद इलाके मेंं दहशत का माहौल हो गया है. देर रात हुई इस फायरिंग से लोग थर्रा उठे. लोगों को समझ ही नहीं आया कि अचानक ये क्या हो गया.
घटना के बाद आनन फानन में घायल व्यवसायी को गंभीर हालत में पूर्णिया रेफर किया गया है. जानकारी के मुताबिक व्यवसायी को गोली मारकर भाग रहे अपराधियों में से एक को लोगों ने दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई की. लोगों ने दबोचे गए अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया है. जानकारी के मुताबिक फारबिसगंज के ज्योति सिनेमा हॉल के समीप बाइक पर आए तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और भागने लगे.
वैशाली में ट्रांसपोर्टर की हत्या
बिहार में एक बार फिर से एक बिजनेसमैन का मर्डर हो गया है. मामला सामने आया है वैशाली जिले से. मिल रही जानकारी के मुताबिक बेखौफ अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद से ही वैशाली पुलिस के होश उड़े हुए हैं. बताया जा रहा है कि बिजनेसमैन की बॉडी को सड़क किनारे से रिकवर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की संजीदगी से जांच कर रही है. फिलहाल इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारी ज्यादा नहीं बोल रहे हैं.
घटना में अपराधियों ने गोरौल के प्रखंड प्रमुख मुन्ना राय के बहनोई और ट्रांसपोर्टर दीनानाथ राय की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सदर थाना के सर्किट हाउस के पास की है. मृतक का शव सड़क किनारे फेंका हुआ पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. प्रखंड प्रमुख के मुताबिक एक साजिश के तहत उनके रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या की गई है.