मुजफ्फरपुर : गायघाट थाना के धोबौली में किसान की मौ’त करंट से हो गई। महमदपुर शुरा पंचायत के धोबौली गांव स्थित पछियारी टोला निवासी रामप्रवेश राय शुक्रवार को अपने खेत में लगी मक्के की फसल में पटवन करने गये थे।

वे बिजली के मोटर से पटवन कर रहे थे। इसी दौरान बिजली तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से मौके पर ही उनकी मौ’त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।


