दरभंगा : पूर्व श’राबबंदी वाले राज्य बिहार में पुलिस और प्रशासन के तमाम प्रयासों और दावों के बावजूद भी श’राबखोरी रुक नहीं रही है। ताजा मामला दरभंगा जिले का है जहां एक शख्स कैमरे पर बे’खौफ होकर जाम छलकाता दिखा। वीडियो में यह व्यक्ति श’राब पीते हुए न सिर्फ सरकार के श’राबबंदी कानून का म’जाक उड़ा रहा है बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी काफी भला-बुरा कह रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हैरानी की बात यह है कि जिस किसी ने भी यह वीडियो बनाया है उसका मकसद इसे वायरल का रहा होगा। लेकिन वीडियो में शराब पीते दिख रहे शख्स को ऐसा करते हुए सरकार और प्रशासन का कोई भय नहीं दिखा। जाम छलकाने वाले ने अपना परिचय देते हुए कहा कि उसका नाम महेश गुप्ता है और दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में उनका घर है। उसने बेखौफ होकर यह भी बताया कि वो लुच्ची गाछी में शराब पी रहा है।

यह शख्स शराब पीने के साथ-साथ मुख्यमंत्री के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति शराबी है और शराब पीना उसकी आदत में शुमार है।

दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसके तहत प्रदेश में शराब बेचने और खरीदने पर पूर्ण प्रतिबंध है। यदि कोई इसका उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाती है।

