
PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद का पार्थिव शरीर मंगलवार की दोपहर दिल्ली से पटना लाया गया. पार्थिव शरीर को प्रदेश भाजपा कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. वहीं पटना से मुजफ्फरपुर पार्टी कार्यालय में अंतिम दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को हाजीपुर लाया गया. हाजीपुर के कौनहारा घाट पर आज बुधवार को अंतिम संस्कार किया जायेगा. भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय समेत अन्य नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद का सोमवार को नयी दिल्ली में निधन हो गया था. अंतिम संस्कार के दौरान नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र, शिवनाराय, अतिपिछड़ा मंत्री ब्रजकिशोर विंद, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कई बड़े नंता मौजूद रहे. पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन जय नारायण निषाद (88) का निधन दिल्ली में हो गया. वह काफी दिनों से बीमार थे और उनका दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा था. वह कई बार बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से सांसद रहे हैं. इस सीट पर उनके बेटे अजय निषाद अभी बीजेपी से सांसद हैं. कैप्टन निषाद के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया.
वहीं कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद का राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार सम्पन हुआ। अन्तिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगो की भागीदारी हुई। सभी ने उनको नमन किया। अन्तिम संस्कार में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंदनंद राय, पूर्ब मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, भाजपा के विधायक बेबी कुमारी, विधायक केदार गुप्ता विधायक अवधेश सिंह, सुगौली के विधायक रामचंद्र साहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य प्रो शब्बीर अहमद, भाजपा के प्रदेश नेता राजेश वर्मा, मनीष कुमार,भगवानलाल महतो, बीवट कुमार सिंह, कांग्रेस नेता संजय सिंह, धनञ्जय सिंह, गणेश पटेल, संतोष साहब, विकास गुप्ता सहित बड़ी संख्या में गण्यमान्य उपस्थित हुए। इससे पहले उनके पैतृक आवास हाजीपुर हाथसारगंज से हाथी घोडे के साथ जुलूस निकली जो कोनहारा घाट पहुची। उनके पुत्र सांसद अजय निषाद ने मुखाग्नि दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में सीएम नीतीश ने कहा है कि वे एक प्रख्यात राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है. सीएम की ओर से दिवंगत आत्मा की चिर शांति उनके परिजनों और समर्थकों के लिए दुख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है.