मुजफ्फरपुर। पारू थाना क्षेत्र के खुटाही ग्राम कचहरी के सरपंच मिथिलेश सिंह के पौत्र 22 वर्षीय अमितेश सिंह की अ’पराधियों ने गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। बताया जा रहा है कि ह’त्या के बाद अ’पराधी अमितेश की बाइक लेकर फ’रार हो गए।
घ’टना के बाद आ’क्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। बताया जाता है कि जाफरपुर बाजार के एक मार्केट में अमितेश सिंह को बाइक सवार अ’पराधी ने गो’ली मा’र दी। एक बाइक पर तीन अ’पराधी सवार थे। गो’ली लगने के बाद अमितेश की मौके पर ही मौ’त हो गई।
ह’त्या के बाद तीन में से एक अ’पराधी उसकी बाइक लेकर फ’रार हो गया। घ’टना के आ’क्रोशित ने जाफरपुर बाजार स्थित सड़क को जाम कर दिया। वहीं लोगों ने अ’पराधियों की जल्द गि’रफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। घ’टना के कारणों का पता नहीं चल सका है। वहीं पारू थाना क्षेत्र में ही एक दूसरी घ’टना में चैनपुर चिऊटाहां गांव में गो’ली चलने से एक किशोर के घा’यल होने की खबर है।


