मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर स्थित निजी हॉस्पिटल सिटी ब्ल’ड सेंटर में युवा रक्तदाता ग्रुप मुजफ्फरपुर की ओर से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्तदान शिविर में 15 लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोपी मेहता ने बताया संस्था की ओर से इस माह में यह तीसरी शिविर आयोजित की गई।
वहीं सिटी ब्ल’ड सेंटर की ओर से स्वास्थ्य कर्मी को सम्मानित किया गया। इस दौरान रक्तवीरों को सर्टिफिकेट व कप देकर सम्मानित किया गया। संस्था के संस्थापक गोपी मेहता ने कहा कि संस्था की ओर से लगातार ब्ल’ड डोनेट करवाई जाती है।
आगे भी जरूरतमंदों के बीच ब्ल’ड डोनेट करवाने के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में शिविर लगाई जाएगी।
इस मौके पर राजकुमार, मन्नू, विश्वजीत, अनुज, मयंक राज, अभिषेक, अमन झा, आदित्य, अजय, दिवती कुमारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
