नई दिल्ली: आईएसआईएस के नए मॉड्यूल हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए ने छापेमारी कर करीब पांच लोगों को अपनी हिरासत में लिया है. दिल्ली और यूपी में 16 जगह छापे मारे गए हैं. इस दौरान दिल्ली से चार और यूपी के अमरोहा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली के जाफराबाद से एक ग्रेनेड लॉन्चर, सात पिस्टल और एक तलवार बरामद की गई है. वहीं अमरोहा से विस्फोटक सामग्री सहित एक पिस्टल बरामद हुई है. इतना ही नहीं बल्कि आईएसआईएस के बैनर भी बरामद हुए हैं.

हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम के लिए काम करने वाले ये संदिग्ध 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली पुलिस मुख्यालय और आरएसएस दफ्तर पर हमले की योजना बना रहे थे. बताया जा रहा है कि ये लोग दोनों जगह की रेकी भी कर चुके हैं.
दिल्ली से आजम, अनस, जाहिद और जुबेर मलिक को पकड़ा गया है. वहीं इनके मास्टरमाइंड हाफिज सुहैल को यूपी के अमरोहा से हिरासत में लिया गया है. हाफिज सुहैल भी जाफराबाद का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि एक मदरसे में बतौर टीचर कार्यरत हाफिज सहित सभी संदिग्ध हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम से जुड़े हुए हैं. इस ऑपरेशन में एनआईए, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपीएटीएस के 150 अधिकारी शामिल हैं.

बताया जा रहा है कि अनस नाम के संदिग्ध ने दो महीने पहले पांच लाख रुपए का सोना चुरा लिया था. इसी से हथियार खरीदे गए थे. हालांकि, उसके परिवारवालों ने इस चोरी का मामला दर्ज नहीं करवाया था
एनआईए प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश के 16 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. ‘हरकत उल हर्ब इस्लाम’ आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है. हालांकि, छापेमारी अभी भी जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि छापेमारी तड़के सुबह शुरू हुई. बताया जा रहा है कि दिल्ली के जाफराबाद और यूपी के अमरोहा के सैदपुर में छापेमारी जारी है.