
PATNA : बिहार में आज एक बार फिर पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है. 19 DSP रैंक के अधिकारियों को IPS में प्रोन्नति दी गई है. जिसमें से 7 पुलिस अधिकारी 2016 बैच के हैं तो वहीं 12 अफसर 2017 बैच के हैं. 2016 बैच के सात बने आईपीएस-प्रान्तोष कुमार दास, आमिर जावेद, अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन नम्बर एक, राकेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार पांडेय को मिली प्रोन्नति.

2017 बैच के12 को मिली आईपीएस में प्रोन्नति- नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन नम्बर 2, रमन कुमार चौधरी, मनोज कुमार तिवारी, शैलेश कुमार सिन्हा, सत्यनारायण कुमार, मिथिलेश कुमार, रामा शंकर राय, सुशील कुमार, विजय प्रसाद, दिलनवाज अहमद.

बिहार सरकार ने पहले ही इन अधिकारियों की प्रोन्नति को मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद इसे UPSC भेजा गया था. संघ लोक सेवा आयोग की मंजूरी के बाद ही IPS में प्रोन्नति होती है. UPSC ने भी आज प्रमोशन की मंजूरी देते हुए लिस्ट बिहार सरकार को भेज दी है. इनमें से कई ASP अनुमंडल पुलिस अधिकारी(SDPO) के पद पर तैनात हैं. सुशांत कुमार सरोज पटना में SDPO के पद पर काम कर रहे हैं. प्रमोशन के बाद सरकार इन सबों का तबादला करने की तैयारी में है.