मुजफ्फरपुर। जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की मजबूती के लिए एक और मातृ-शिशु सदन को खोला जाएगा। मुरौल के पिलखी में पांच वर्षों से तैयार मातृ-शिशु सदन में सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से वहां पर इलाज की सुविधा बहाल हो जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अस्पताल खोलने को लेकर रिपोर्ट तलब किया है। प्रभारी सिविल सर्जन डा.एसपी सिंह ने पिलखी पहुंचकर अस्पताल का निरीक्षण किया। प्रभारी सीएस ने कहा कि अस्पताल बेहतर लोकेशन पर है।
इसको चालू कर देने से ग्रामीण इलाके में चिकित्सा सेवा मजबूत होगी। मुरौल के साथ बंदरा, सकरा, गायघाट इलाके के लोगों को यहां पर सेवा मिल सकेगी।
कहा कि वे दो दिनों के अंदर रिपोर्ट दे देंगे। मानव संसाधन का इंतजाम करके उसको स्थायी रूप से चालू किया जाएगा।

