वैशाली जिले के महनार में एक पत्नी ने अपनी पत्नी पर दूसरी शादी करने के बाद बच्चों के साथ उसे घर से निकालने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़ित पत्नी ने महनार थाना की पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महनार थाना की पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। बताया गया है कि महमदपुर निवासी रामचन्द्र साह के पुत्र कृष्णदेव साह ने अपनी पत्नी शोभा देवी को अपनी दो पुत्रियों के साथ प्रताडि़त करते हुए घर से निकाल दिया।

शोभा देवी के पिता बुटन साह के अनुसार 1998 में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ कृष्णदेव साह, पिता रामचंद्र साह, महम्मदपुर निवासी के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के अवसर पर उसके माता-पिता ने उपहार स्वरूप पति कृष्णदेव साह को 10 ग्राम सोने का चेन तथा बारात लाने के लिए ढाई लाख रुपया दिया था। उसके माता-पिता ने लगभग तीन लाख रुपये का स्वर्ण आभूषण के अलावा अन्य घरेलू उपयोग में आने वाले अन्य सामान भी दिया था।

शादी के बाद जब वह ससुराल गई और अपने पति के साथ जीवन यापन करने लगी तो शुरू में पति कृष्णदेव का व्यवहार ठीक रहा। इस दौरान उसने दो पुत्री जाहन्वी कुमारी एवं सानवी कुमारी को जन्म दिया। शादी के कुछ साल बाद पति अपने माता-पिता से एक मोटरसाइकिल दहेज में दिलवाने के लिए दबाव देने लगे। इस पर शोभा ने बार-बार इनकार करते हुए अपने पति से बोली कि मेरे पिता के पास मोटरसाइकिल देने की क्षमता नहीं है। पति के स्तर पर हमेशा शोभा के ऊपर दबाव दिया जाता रहा। पति ने उसके साथ मारपीट गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।

आवेदन में शोभा ने बताया गया है कि उसके पति का चमरहरा गांव निवासी गणेश सहनी की पुत्री खुशबू कुमारी के साथ कोर्ट मैरेज भी कर लिया है। शोभा का कहना है कि जब उसके पति के दूसरी शादी करने की जानकारी मिली और उसने इस संबंध में जानना चाहा तो उसके साथ मारपीट की। उसके बाद माता-पिता द्वारा दिए गए सारे स्वर्ण आभूषण उससे छीन कर उसकी दोनों पुत्री के साथ दो मार्च को घर से निकालकर बाहर कर दिया। उसके बाद शोभा अपने माता-पिता के यहां गोरीगामा आ गई।

शोभा की मां सरपंच शीला देवी व उसके पिता उपसरपंच बुटन साह द्वारा स्थानीय गणमान्य लोगों के साथ कई बार कृष्णदेव साह के यहां जाकर समझाने का प्रयास किया गया। ङ्क्षकतु वह मानने को तैयार नहीं हैं और शोभा के स्वजनों के साथ भी कृष्णदेव गाली-गलौज व मारपीट पर उतर जा रहे हैं।शोभा ने थाने को लिखित आवेदन देकर अपनी व दोनों पुत्री के लिए न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में महनार थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि शोभा देवी ने पति पर प्रताड़ना, दूसरी शादी करने तथा दो पुत्री समेत उसे घर से निकालने से संबंधित आवेदन दिया है।