जहानाबाद. शहर के पंचमहला मोहल्ले में बुधवार की देर शाम जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर मां-बेटी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 2 की हालत चिंताजनक है। दोनों को पीएमसीएच रेफर किया गया है।
मृतकों में काको थाना क्षेत्र के खालिसपुर गांव के अरविंद कुमार (25), कुतुबनचक रामनगर के बैद्यनाथ, मखदुमपुर के टेहटा निवासी रामविनय प्रसाद (35), नगर थाना क्षेत्र के रामनगर मोहल्ला निवासी गायत्री देवी (45) और ट्विंकल कुमारी (16) शामिल है। घायलों में भेलावर ओपी के शैलेंद्र ठाकुर, गया के राजेश ठाकुर व शहर के यदुनन्दन ठाकुर शामिल हैं।

बताया जाता है कि वरुण स्वर्णकार ने पंचमहला मोहल्ले में पुराना मकान खरीदा था। मंगलवार से ही मकान को तोड़ने का काम जारी था। दूसरे तल्ले की छत तोड़ने का काम बंद कर मजदूर हटे ही थे कि छज्जा सड़क पर आ गिरा। इस दौरान नीचे खड़े और उस मार्ग से गुजर रहे लोग मलबे में दब गए। घटना के बाद कोहराम मच गया।