
PATNA : ADG पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया है . यह आदेश सभी जिले के SP के साथ साथ सभी ज़ोन के DIG को जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि DSP में प्रमोशन के लिए वरीयता सूची के तहत इंस्पेक्टरो की लिस्ट, सेवा पुस्तिका एवं वार्षिक गोपीनय चारित्री, अभयुक्ति 27 दिसंबर तक उपलब्ध कराया जाए. पुलिस मुख्यालय में INSP से DSP में प्रमोशन को लेकर 28 दिसंबर को बोर्ड की बैठक की जाएगी. बता दें कि इस लिस्ट में 1994 बैच के कई इंस्पेक्टर शामिल हैं, जो Dy SP बनेंगे.
