समस्तीपुर जिला में शुक्रवार की देर रात आई आंधी की वजह से पड़ोसी का चदरा उड़कर गिरने से आंगन में सो रही बच्ची की मौत गर्दन कटने से हो गई। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना के महिषी पंचायत के वार्ड संख्या पांच निवासी रूपेश राम की पुत्री रजनी कुमारी (11 वर्ष) के रूप में हुई है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से रूपेश राम का पूरा परिवार घर के आंगन में सो रहा था। अचानक आई आंधी-तूफान को लेकर जब तक वह उठकर घर के अंदर जाते की पड़ोसी के घर का लोहे का चदरा आकर उसकी बेटी के ऊपर गिर गया।

चदरा गिरने की वजह से रजनी का गर्दन कट गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं घटना में रजनी के साथ सोई तीन बच्चियों की जान बाल-बाल बच गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दिया। सूचना मिलने के बाद अगले दिन शनिवार को पहुंची पुलिस मृतक के शव को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।
इधर घटना के बाद पहुंचे दलसिंहसराय अनुमंडलीय विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता सुखराम मोची ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि प्राकृतिक आपदा के अंतर्गत सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया है।