सरैया थाना क्षेत्र के बखरा-वैशाली मार्ग में रविवार देर रात अनियंत्रित कार ने पूजा के लिए जा रहे करीब दो दर्जन लोगों को रौंद डाला। सभी लोग उफरौल निवासी सुधीर ठाकुर के घर होने वाली बसावन भुइयां की पूजा के नेवतन के लिए जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से पश्चिम बंगाल नंबर की एक कार ने पूजा के लिए जा रहे लोगों को रौंद दिया।

घटना के चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी सरैया एवं सरैया के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहां से करीब एक दर्जन घायलों को एसकेएमसीएच रेफर किया गया।


सूचना के बाद सरैया पुलिस ने घटनास्थल का एवं अस्पताल पहुंच कर घायलों का जायजा लिया। वहीं घटना के बाद कार भी पलट गई। आक्रोशित लोगों ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कार में सवार दो लोग भी घायल हो गए हैं।
