ओडिशा के एक आश्रम से गोद ली गई बच्ची ने पटना के एक परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है। बच्ची ने आश्रम में फोन कर जानकारी दी कि जिन लोगों ने उन्हें गोद लिया है, वे लोग उसके साथ यौन शोषण करते हैं।

इस शिकायत के बाद आश्रम ने पटना के एसएसपी को इस बात की सूचना दी। एसएसपी के आदेश में बाल संरक्षण आयोग की टीम फुलवारी शरीफ थाना पहुंची और बच्ची को लेकर अपने साथ चली गई है। मामले में गोद लेने वाले पिता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मालूम हो कि आदर्श नगर में रहने वाले एक दंपती ने उड़ीसा के एक आश्रम से 11 साल की बच्ची को गोद लिया था। बच्ची को गोद लेने के बाद यह सभी बच्ची को लेकर फुलवारी शरीफ चले आए, जहां वह गोद लिये हुए मां-बाप के साथ रहती थी। मगर अचानक बच्ची ने आश्रम में फोन कर जानकारी दी कि उसके साथ बार-बार गलत करने का प्रयास गोद लिए पिता के द्वारा किया जाता है।

बच्ची के सूचना देने के बाद आश्रम ने पटना की संस्था प्रयास को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद बच्ची को संबंधित दंपती के घर से निकाला गया और बच्ची का बयान दर्ज किया गया।

बच्ची ने प्रयास के महिला काउन्सलर के समक्ष बयान देते हुए बताया कि पिता के द्वारा उसके साथ कई बार गलत करने का प्रयास किया गया। इस बात का जब उसने विरोध किया तब उसके साथ मारपीट की गई। बच्ची का दावा है कि उसके पिता की मां ने भी हर बाद मदद की। बच्ची के बयान के बाद फुलवारी शरीफ थाना में पुलिस ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।