मुजफ्फरपुर : शहर के कलमबाग चौक स्थित एक निजी होटल में नेशनल आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के पूर्व महामंत्री व वर्तमान संगठन के मंत्री उपेंद्र कुमार के सेवानिवृत होने के मौके पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक राणा रघुवंश विभूति, मुख्य प्रबंधक तरुण कुमार, भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मीनारायण सिंह, सुनील कुमार, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष केशव कुमार, महामंत्री मनीष कुमार,
अखिल भारतीय आयकर यूनियन के उपाध्यक्ष अंजनीकांत श्रीवास्तव, अमित कुमार, यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक उत्तम कुमार, वरिष्ठ सदस्य सच्चिादानंद सिंह, जनार्दन यादव, हिमादरी दास, अरुण पांडेय, संजय जैन, श्रीके चक्रवर्ती, राकेश बिहारी, संदीप कुमार, अभिषेक ठाकुर, हेमंत हिमांशु, धु्रव राज, बैंक मित्र संघ के सुमीत कुमार, करियर मेकर के कई पदाधिकारी ने उपेंद्र कुमार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुमार अपने व्यक्तिगत, व्यवसायिक और सामाजिक कार्यो में संतुलन बनाकर सारे अच्छे कार्यो को सम्पादित किया। साथ ही बैंक यूनियन के अतिरिक्त करियर मेकर, पुलिस पाठशाला द्वारा लगभग एक हजार बच्चों को सरकारी नौकरी दिलवाने में मार्गदर्शन किया। इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में बैंक के व्यवसाय को बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाने की साथ ही जरूरतमंद एवं मेहनती बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर ग्रामीण क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान पूरे बिहार, झारखंड व उत्तर प्रदेश से करीब 250 बैंक अधिकारी व यूनियन पदाधिकारी मौजूद थे। सभी सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के दो कर्मचारी देव कुमार सिन्हा एवं अवधेश प्रसाद सिंह का भी सेवानिवृत होने पर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन बैंक ऑफ बड़ौदा के वरिष्ठ प्रबंधक चंद्रप्रकाश व अजीत कुमार ने किया।
वहीं उपेंद्र कुमार ने जिंदगी के कुछ अनछुए पल की चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके सारे अच्छे कार्यो को सम्पादित करने में उनका परिवार चट्टान की तरह खड़ा रहा। उन्होंने अपनी पत्नी डॉ.रंजन, दोनों इंजीनियर पुत्र रोहन व ऋषि व जीवन के कार्य में साथ देने वाले बैंक के साथियों व शुभचिंतकों का धन्यवाद दिया।



