वैशाली में एक शिक्षक ने सरे राह ट्रक ड्राइवर से अपनी पैंट और जूता साफ करवाया है। दरअसल, ड्राइवर ने गुटखा खाकर ट्रक से थूक दिया था, जिसके छींटे वहां से गुजर रहे सुजीत झा की पैंट और जूते पर पड़ गए। सुजीत झा सरकारी टीचर हैं। इस वाकया से शिक्षक को इतना गुस्सा आया कि ऑन द स्पॉट ड्राइवर से अपने कपड़े और जूते साफ करवाये। ये सब पुलिस की मौजदूगी में हुआ। बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और पुलिस और लोग तमाशबीन बने रहे।

मामला महनार थाना क्षेत्र के महनार बाजार के पास का है। शिक्षक ने पुलिस और लोगों के सामने ही गुटखा खाकर फेंकने वाले ट्रक चालक से गुटखा को साफ करने के लिए कहा। उसके बाद ट्रक चालक ने बोतल से पानी लेकर कपड़ा भींगाकर शिक्षक का पैंट और जूता साफ किया। साथ ही शिक्षक के साथ एक अन्य व्यक्ति का भी पैंट साफ किया।

गुस्साए शिक्षक ने रोका ट्रक
स्थानीय लोगों ने बताया कि वैशाली जिले के महनार के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक सुजीत झा पैदल बाजार जा रहे थे। उसी दौरान चालक ट्रक से जा रहा था। ट्रक चालक पिंटू कुमार ने चलते ट्रक से गुटखा खाकर थूक फेंकी। वह सीधे शिक्षक सुजीत झा के कपड़े और जूते पर पड़ गयी। उसके बाद शिक्षक काफी गुस्से में आ गए और ट्रक को रोक दिया। गुटखा खाकर फेंकने को लेकर ट्रक चालक और शिक्षक दोनों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई। इसके बाद ट्रक चालक ने गलती स्वीकार करते हुए सुजीत झा के पैंट और जूते को साफ किया।

शिक्षक सुजीत झा ने ट्रक चालक को बीच सड़क ज्ञान का पाठ पढ़ाया। महनार के सरकारी स्कूल में पदस्थापित शिक्षक सुजीत झा ने कहा कि ट्रक चालक गुटखा चबा रहा था। इस दौरान कपड़े के ऊपर फेंक दिया। उन्होंने कहा कि ट्रक चालकों की आदत है गुटखा खाकर किसी के मुंह पर, किसी के हेलमेट पर थूक देना। हेलमेट के ऊपर फेंकने से एक्सीडेंट हो सकता है इसलिए इनको सबक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक द्वारा मेरे पैंट और जूता पर गुटखा फेंका गया है तो चालक से साफ करवाया है।

इस दौरान शिक्षक सुजीत झा ने कहा कि सभी ट्रक चालकों से निवेदन है कि गुटखा खाकर गाड़ी नहीं चलाएं और किसी के ऊपर नहीं फेंके। साथ ही उन्होंने कहा कि गुटखा खाए नहीं। वहीं ट्रक चालक पिंटू कुमार ने कहा कि हम जान-बूझकर नहीं फेंके थे, लेकिन अब पड़ गया तो क्या करें पैंट साफ कर दिए।