गोपालगंज : अरार मोड़ स्थित फल मंडी में कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गए। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है। हालांकि व्यक्ति की पिटाई के बाद उसे छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित के अनुसार, मामला रंगदारी की मांग पूरी ना करना माना जा रहा है।

दरअसल, इस संदर्भ में नगर थाना में फल व्यवसायी अजय सिंह की दुकान के मैनेजर और पीड़ित राकेश कुमार ने दिए गए लिखित आवेदन में कहा है कि 1 मई को दुकान में बैठ कर बिक्री का पैसा मिला रहा था। उसी दौरान शहर के दरगाह मुहल्ले का शेख ओसामा ने बहनोई के मोबाइल से कॉल कर 4 लाख रुपए रंगदारी मांगी।

दुकान के गल्ला से निकाले 1 लाख 90 हजार
राकेश कुमार ने बताया, ‘कुछ देर बाद बिना नंबर प्लेट की काले और लाल रंग की तीन बाइक पर सवार होकर 6 बदमाश दुकान पर आए। इसके बाद मुझे, मेरे स्टाफ और दुकान पर बैठे ग्राहक को पिस्टल और कट्टा के बल पर चारों ओर से घेर लिया और 4 लाख रुपए की मांग करने लगे।


साथ ही अन्य बदमाशों ने मेरे दुकान के गल्ला से 1 लाख 90 हजार रुपए निकाल लिया और मुझे जबरन बाइक पर बैठाकर दरगाह की ओर ले गए। वहां सुनसान जगह पर पिटाई की गई।’