भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज गोपी अंतर्गत नवादा बेन गांव में रविवार की देर शाम घरेलू विवाद को लेकर बेटे के ससुराल वालों ने बुजुर्ग पिता की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। उनका इलाज कराया जा रहा है।

जख्मी बुजुर्ग उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत स्व.ठाकुर साह के 70 वर्षीय पुत्र भीम साह है। इधर, जख्मी बुजुर्ग के पुत्र जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी मीरा देवी से आपस में कुछ दिनों से घरेलू विवाद चला आ रहा है।

इसको लेकर रविवार की दोपहर भी दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह घर से बाहर चला गया था। तभी पत्नी द्वारा अपने मायके वाले को फोन कर झगड़ा की जानकारी दी गई।

इसके बाद उसके ससुराल से सास व दो साले उसके घर आए और बुजुर्ग पिता को अकेला देख लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। पिटाई से बुजुर्ग की स्थिति काफी खराब हो गई है ।
