10 दिन में दोगुने हुए कोरोना के एक्टिव केस: 300 तक पहुंची मरीजों की संख्या

जयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 10 दिन में एक्टिव केस दोगुने हो गए हैं। संख्या 300 पर पहुंच गई है। सोमवार को जयपुर में 61 पॉजिटिव केस मिले। साथ ही पूरे जिले में प्राइवेट और सरकारी हॉस्पिटल में 15 मरीज भर्ती हैं।

जयपुर सीएमएचओ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, आज जयपुर में सबसे ज्यादा 7 केस मालवीय नगर एरिया में मिले। इनके अलावा जगतपुरा में 6, वैशाली नगर, विद्याधर नगर, सांगानेर, सोडाला और दुर्गापुरा एरिया में 4-4 मरीज, बापू नगर में 3, मानसरोवर, राजापार्क, त्रिवेणी नगर, जामडोली में 2-2 और आदर्श नगर, अजमेर रोड, अम्बाबाड़ी, मुरलीपुरा, प्रताप नगर, शास्त्री नगर, तिलक नगर समेत अन्य दूसरे इलाकों में एक-एक मरीज मिला है।

सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि इन दिनों बुखार समेत दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीज बड़ी संख्या में आ रहे हैं। इनकी रूटीन जांच हो रही है। उनमें से ही पॉजिटिव निकल रहे हैं। दिल्ली, हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में भी केस बढ़ रहे है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

7 दिन में मिले 296 केस मिले
जयपुर में पिछले 7 दिन की रिपोर्ट देखें तो कुल 296 केस मिले चुके हैं। इसमें तीन दिन तो ऐसे रहे जब केस 50 या उससे ज्यादा मिले हैं। जनवरी में आई कोरोना की तीसरी लहर के बाद जिस तरह केस बढ़ रहे है, उसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि चौथी लहर भी आ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि वर्तमान में जो केस आ रहे हैं, वह ओमिक्रॉन वेरिएंट और उसके सब वेरिएंट के हैं। लोगों में तीसरी लहर के दौरान इस वेरिएंट से संक्रमित होने और वैक्सीनेट होने के बाद लोगों की इम्युनिटी अच्छी हो गई। इसके कारण चौथी लहर में अगर कोई नया वेरिएंट नहीं आता है, तब तक सीवियरिटी कम ही रहेगी।

300 एक्टिव मरीज
जयपुर में वर्तमान में लगभग 300 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 15 मरीज हॉस्पिटल में भर्ती हैं। सीएमएचओ डॉ. शर्मा की मानें तो भर्ती ये सभी कोमोरबिडिटी वाले हैं। ये किसी न किसी बीमारी का इलाज करवाने हॉस्पिटल में भर्ती हुए और जांच में संक्रमित मिले। हालांकि इनमें अभी तक कोई ऐसा मरीज नहीं मिला है, जिसमें कोरोना से सीवियरिटी आई हो।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading