भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह पिछले कुछ दिनों से लगातार खेसारी लाल यादव के साथ विवादों को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों पवन के एक फैन द्वारा खेसारी को धमकी और गाली-गलौच दी गई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसके बाद से मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। बिहार में इनके फैंस के बीच राजपूत बनाम यादव हो गया है। ऐसे में इस पर सभी को पावरस्टार के रिएक्शन का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो गया है और उन्होंने सरकार से नए कानून की मांग की है और उन्होंने बिहार में जातिवाद का आरोप लगाया है।

पवन सिंह ने अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिए बिहार में नीतीश सरकार से नए कानून की मांग की है और जातिवाद के फैल रहे जहर को रोकने की बात की है। उन्होंने अपनी पोस्ट को नीतीश कुमार को टैग करते हुए लिखा, ‘बिहार की सभ्यता संस्कृति में भोजपुरी का बहुत ही बड़ा महत्व है।

अब गीत-संगीत के माध्यम से जिस तरह जातिवाद का जहर बोया जा रहा है,उसपे अंकुश लगना चाहिए,नहीं तो बिहार की प्रतिष्ठा न धार्मिक स्तर पर, न सामाजिक स्तर पर,और न ही राजनैतिक स्तर पर बचाया जा सकता है।

भोजपुरी भाषायी कुछ कलाकारों की वजह से बिहार में जातिगत उन्माद न फैले इसके लिए आप,चुकीं हमारे बिहार की आत्मा कि तरह हैं इसलिए आपसे आदर सहित अनुरोध है कि कैबिनेट के माध्यम से शिघ्र कोई ऐसा क़ानून बिहार में लाने की कृपा करें। जिससे भोजपुरी भाषा की गरिमा और बिहार के अस्तित्व को बचाया जा सके’।

इस पर लोगों के भी शानदार रिएक्शन्स आए हैं और फैंस ने भी एक्टर का समर्थन किया है। हालांकि, कमेंट बॉक्स में आपको जातिवाद का समर्थन ना करने के भी ढेरों कमेंट्स देखने के लिए मिलेंगे, साथ ही पवन के खिलाफ भी कमेंट्स देखने के लिए मिलेंगे। एक्टर की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।