पटना। सीएम नीतीश कुमार सात मई को शहरी विकास से जुड़े कई तोहफे दे सकते हैं। नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत शहरी आवास योजना, आजीविका मिशन, स्मार्ट सिटी समेत कई योजनाओं का केंद्रीयकृत रूप से उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम मुख्यमंत्री के हाथों होना है।
इस बाबत विभाग के प्रधान सचिव ने सभी जिलों के डीएम, नगर आयुक्त व कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र लिखकर तैयारी पूरी करने को कहा है। कार्यक्रम पटना में होगा जबकि इसकी लाइव वेबकास्टिंग सभी जिलों में बड़ी स्क्रीन पर की जाएगी।
विभागीय पत्र के अनुसार, कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत 41 हजार से अधिक लाभुकों के आवासों का कार्यारंभ किया जाएगा।
इसके अलावा बिहारशरीफ, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया जाना है।
दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत छपरा में तीन व सीतामढ़ी में एक वेंडिंग जोन, जबकि बोधगया और सिमरी बख्तियारपुर में एक-एक आश्रय स्थल का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं औरंगाबाद और सिवान में एक-एक आश्रय स्थल का उद्घाटन होगा।
