श्री गरीबनाथ मंदिर में सत्यनारायण भगवान की पूजा कराने के लिए अब भी 151 रुपए वसूले जा रहे। जबकि, 27 अप्रैल काे आदेश जारी कर गरीबाें के लिए यह शुल्क 1 रुपया कर दिया गया था। आदेश के बावजूद गरीब एक रुपया में सत्यनारायण पूजा नहीं करा पा रहे। तत्कालीन कमिश्नर श्री गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह ने बीते 27 अप्रैल काे यहां सत्यनारायण पूजा की दर पहले से कम की थी।

उसके अनुसार सत्यनारायण पूजा का शुल्क 151 रुपए से घटाकर 101 रुपए किया गया था। साथ ही जाे 101 रुपए देने में सक्षम नहीं हैं ताे वे शपथ पत्र देकर महज 1 रुपए में सत्यनारायण भगवान की पूजा करा सकते हैं। उस आदेश के 6 दिन गुजर गए, पर मंदिर में नई व्यवस्था लागू नहीं की गई। ऐसे में अब भी मंदिर में पूजा करानेवाले सभी श्रद्धालुओं काे सत्यनारायण पूजा के लिए 151 रुपए ही चुकाना पड़ रहा। इसे लेकर कई संगठनाें ने आपत्ति भी जताई है। कुछ संगठन नए सिरे से धरना-प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। गरीब श्रद्धालुओं से शपथ पत्र लेने का भी विराेध है।

पुरानी रेट पर ही हो रहे पूजा व मांगलिक कार्य
मंदिर प्रशासन के सूत्राें का कहना है कि न्यास समिति के अध्यक्ष का लिखित आदेश नहीं आया है। न ही गरीब श्रद्धालुओं के लिए शपथ पत्र का प्रकाशन हुआ है। लिहाजा, पुरानी दर पर ही पूजा व अन्य मांगलिक कार्य कराए जा रहे हैं। उधर, प्रशासन के आदेश से जिन श्रद्धालुओं में 1 रुपया में पूजा कराने की आस जगी थी, वे अब भी यहां सत्यनारायण पूजा नहीं करा पा रहे हैं। वैसे माधाेपुर निवासी सिकंदर गुप्ता ने कहा कि मंदिर में काेई गरीब-अमीर नहीं हाेता।

27 अप्रैल काे आयुक्त ने बदला था अपना फैसला
श्री गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद तिरहुत प्रमंडल के तत्कालीन आयुक्त मिहिर सिंह ने पहले पूजा-पाठ शुल्क में बढ़ाेतरी की थी। लेकिन, 27 अप्रैल काे न्यास समिति की बैठक में आयुक्त ने अपना फैसला बदलते हुए सत्यनारायण पूजा के लिए 101 रुपए निर्धारित किया। साथ ही गरीब श्रद्धालुओं के लिए शपथ पत्र के साथ न्यूनतम 1 रुपए शुल्क ही रखा। उधर, न्यास समिति के सचिव एनके सिन्हा ने इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से परहेज किया।


न्यास समिति के उपाध्यक्ष सह एसडीओ पूर्वी ज्ञानप्रकाश ने कहा कि पूजा के लिए जाे शुल्क निर्धारित किया गया है, वही लेना है। सत्यनारायण भगवान की पूजा का शुल्क 101 रुपए ही तय है। इससे ज्यादा लिए जाने की सूचना मिलने पर जांच कराई जाएगी।