मुजफ्फरपुर। पुलिस की गश्ती व्यवस्था को धता बताते हुए एंबुलेंस सवार अ’पराधियों ने अहियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा फोरलेन पर रिफाइन तेल लदी पिकअप वैन को लू’ट लिया। इसमें करीब 5.81 लाख रुपये का रिफाइन तेल था।
लूट के बाद अ’पराधियों ने चालक के हाथ-पैर बांधकर उसे फोरलेन किनारे एक लीची बगान के समीप फेंक दिया। सोमवार को घ’टना प्रकाश में आने के बाद नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने अहियापुर थानाध्यक्ष को फटकार लगाई।
अहियापुर थानाध्यक्ष की ओर से घटना के छह दिनों बाद तक घटना को छिपाकर रखा गया। घटना 25 अप्रैल की देर रात्रि की है। दूसरी ओर इन छह दिनों में अहियापुर थाने की पुलिस ने अबतक लु’टेरों की गि’रफ्तारी को लेकर कोई का’र्रवाई नहीं की।
पुलिस में दर्ज कराई गई प्रा’थमिकी में डिपो मैनेजर शशांक शेखर ने बताया कि वर्तमान में वे रुचि सोया इन्वायस में डिपो मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। 25 अप्रैल को उनके डिपो से 5.81 लाख की रिफाइन तेल लदी पिकअप वैन सुपौल भेजी जा रही थी।
इसी क्रम में एंबुलेंस सवार चार अ’पराधियों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रोका। फिर चालक को कब्जे में लेकर सामान व वाहन लू’टकर अ’पराधी भाग निकले थे। अबतक लु’टेरों की गि’रफ्तारी नहीं होने से पुलिस की का’र्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं।
