राजस्थान में एक टीचर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। असल में टीचर अपने शादी समारोह के दौरान क्लास ले रहा है। एक वीडियो में वह शादी के जोड़े में ही क्लास ले रहे हैं। यह टीचर राजस्थान के अलवर के प्रिये कुमार गौरव हैं।

वह यूट्यूब पर अपनी करेंट अफेयर्स की क्लासेज के लिए जाने जाते हैं। असल में प्रिये ने तय किया था कि वह न तो कोई क्लास छोड़ेंगे और न ही छुट्टी लेंगे। इसीलिए सोमवार को शादी के लिए पूरी तरह से तैयार होने के बाद भी उन्होंने ऑनलाइन क्लास ली। संयोग से उनकी यह क्लास टीचर्स एप्रिसिएशन वीक के दौरान हुई। बता दें कि टीचर्स एप्रिसिएशन वीक ही साल 2 मई से 6 मई के बीच मनाया जाता है।

स्टूडेंट्स भी चौंक पड़े
शादी के कपड़ों में सजे-संवरे कुमार को क्लास के लिए लाइव देख उनके स्टूडेंट्स भी चौंक गए। सिर्फ इतना ही नहीं शादी से जुड़ी गतिविधियों में हिस्सा लेने के बाद कुमार फिर से अगले दिन की करेंट अफेयर्स क्लास की तैयारी में लग गए। इस संबंध में उनकी कोचिंग के अधिकारी ने कहाकि उन्होंने पांच महीने पहले ही अपनी शादी के बारे में बता दिया था।

उन्होंने कहाकि आमतौर पर शादी के लिए चार-पांच दिन की छुट्टी मिल जाती है। लेकिन कुमार ने कहाकि वह एक भी क्लास मिस नहीं करना चाहते हैं और शादी के दिन भी क्लास लेंगे।

टि्वटर पर लोग कर रहे तारीफ
शादी के जोड़े में पढ़ाते हुए कुमार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह इंटरनेट सेंसेशन बन गया। टि्वटर पर लोगों ने कुमार के डेडिकेशन की खूब तारीफ की। पैंडेमिक ने जिस तरह लोगों की जिंदगी पर प्रभाव डाला है, उसके बाद कुमार जैसे कई लोग सामने आ रहे हैं। यह लोग तमाम मुश्किल हालात में भी क्लास लेने से पीछे नहीं हट रहे और अपने स्टूडेंट्स को पढ़ा रहे हैं।