नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में बुधवार की सुबह पूर्व के विवाद में एक वृद्ध की पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शास्त्रीनगर निवासी 70 वर्षीय बंधू सहनी बुधवार को कहीं से वापस लौट रहे थे तभी मोहल्ले के एक युवक ने उन्हें लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। स्वजन अनुमंडलीय अस्पताल लाए थे, जहां उनकी मौत हो गई।

अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचे स्वजन का कहना है कि एक माह पूर्व प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिया गया। मृतक के घर का लड़का एक लड़की को लेकर कहीं चला गया था। जिसके बाद दोनों परिवारों में रंजिश बढ़ गई। हालांकि बढ़ती दुश्मनी के बीच लड़के के स्वजन ने दबाव बनाया तो वह लड़की घर वापस आ गई। धीरे -धीरे मामला ठंडा हो गया था, लेकिन लड़की के स्वजन इस घटना से खार खाए थे।

जिस वजह से घटना को अंजाम दिया। चर्चा पर गौर किया जाए तो आरोपित युवक जब बंधू को पीटने के लिए दौड़ाया तो वह गिर गए। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज बगहा। शहर के शास्त्रीनगर मोहल्ला निवासी बंधू सहनी को उसी मोहल्ले के एक युवक के द्वारा मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया है।

इस संबंध में मृतक के पुत्र शंभू सहनी ने पठखौली ओपी में एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि आरोपित युवक पहले से ही धमकी दे रहा था कि उसके स्वजन को जान से मार देना है। जिसके बाद सभी लोग घर छोड़ इधर-उधर रह रहे थे। बुधवार की सुबह जब बंधू सहनी घर से बाहर शौच के लिए गए थे तो पहले से घात लगाए आरोपित ने उनके साथ मारपीट की।

किसी तरह उसके पिता घर आए। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मामले में ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।