मुजफ्फरपुर। सोनपुर रेल मंडल ने अप्रैल में टिकट चेकिंग से करीब चार करोड़ 50 लाख रुपये का रिकॉर्ड राजस्व प्राप्त किया। यह अबतक किसी भी वर्ष के अप्रैल में सर्वाधिक राजस्व का आंकड़ा है।

पूरे माह में कुल 78 हजार यात्री बिना उचित यात्रा प्राधिकार व बिना टिकट के पाए गए। डीआरएम नीलमणि ने बताया कि चेकिंग अभियान में मंडल के टिकट जांच दस्ता, रेल, स्लीपर यूनिट के टिकट जांच कर्मचारी व आरपीएफ स्टाफ शामिल थे।

रेलवे प्रशासन समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाता है, जिससे बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सके।

