पूर्णिया शहर में गुरुवार की सुबह-सुबह बड़ा हा’दसा हो गया। सहायक खजांची हाट थाना क्षेत्र के इस्लामनगर माधोपाड़ा मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान में बने शौचालय टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान मलवे में दबने से मकान मालिक के साथ एक मजदूर की मौ’त हो गई। इस दौरान मकान मालिक का दामाद भी बुरी तरह जख्मी हो गया।
– सेंटरिंग खोलने के दौरान हुआ हादसा, शहर के इस्लामनगर माधोपाड़ा की घटना

मृतक मजदूर राकेश यादव बनमनखी का था रहने वाला, मकान मालिक का दामाद भी जख्मी
जख्मी का उपचार पूर्णिया राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में चल रहा है। मृतक मकान मालिक का नाम मु. सलीम है, जबकि मृतक मजदूर राकेश यादव बनमनखी का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार मु. सलीम द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था। इसी क्रम में शौचालय की टंकी का निर्माण भी उन्होंने कराया था। टंकी की ढलाई हाल में ही हुई थी।

उसी सेंटरिंग मकान मालिक द्वारा मजदूर राकेश यादव के सहयोग से खुलवाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक सारा मलवा एक साथ गिर गया और मकान मालिक के साथ मजदूर उसी में दब गए। दम घुटने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। इधर मु. सलीम का दामाद मंजूर अंसारी भी इसमें बुरी तरह जख्मी हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पहले जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से मेडिकल कालेज पहुंचाया फिर टंकी में फंसे दोनों शव को बाहर निकाल अपने कब्जे में लिया।

घटना के बाद वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहां मौजूद भीड़ में इस बात को लेकर भी आक्रोश था कि टाल फ्री नंबर पर फोन करने के बाद भी जख्मी को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेस की व्यवस्था नहीं हो पाई। बाद में पुलिस के सहयोग से जख्मी को अस्पताल पहुंचाया जा सका।
