कटिहार। छुट्टियों में अगर आप सिलीगुड़ी जा रहे हैं तो ट्वॉय ट्रेन का मजा लेना नहीं भूलें। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कटिहार रेलमंडल के अंतर्गत दार्जिजिंग हिमालयन रेलवे ने सिलीगुड़ी में भाप इंजन से चलने वाली ट्वॉय ट्रेन का परिचालन शुरू किया है। पर्यटकों को ट्रेन से यात्रा के साथ शाम में सिलीगुड़ी में ठहरने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस ट्रेन को विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है।
सिलीगुड़ी से रंगटंग तक जाएगी ट्रेन
ट्वॉय ट्रेन प्रतिदिन दोपहर तीन बजे सिलीगुड़ी जंक्शन से खुलकर पहाड़ों व जंगलों के बीच से गुजरते हुए रंगटंग तक जाएगी। वहां से फिर यह सिलीगुड़ी जंक्शन तक वापस आएगी। ट्वॉय ट्रेन सिलीगुड़ी जंक्शन से रंगटंग तक दो घंटे में पहुंचेगी।

जानिए कोच, किराया व सुविधाएं
इस यात्रा के लिए फिलहाल एक वातानुकूलित प्रथम श्रेणी और एक डाइनिंग क्लास की कोच इंजन के साथ जोड़ी गई है। प्रथम श्रेणी की कोच का किराया 1000 रुपये व डाइनिंग क्लास कोच का किराया 1200 रुपये निर्धारित किया गया है। डाइनिंग क्लास कोच में 13 यात्रियों व प्रथम श्रेणी कोच में 17 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। लोगों में आकर्षण बढ़े, इसके लिए डाइनिंग कोच में पर्यटकों के लिए स्नैक्स, चाय व कॉफी की सुविधा दी जा रही है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो दो डाइनिंग कोच लगाए जाएंगे।