पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में करीब 48 हजार आवेदकों को बुलाया गया था।
इनमें करीब 45 हजार युवक-युवती परीक्षा में शामिल हुए थे। यह परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इस प्रकार रिकार्ड समय में आयोग ने इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया है।
इन पदों के लिए 14 अगस्त 2020 को अधिसूचना जारी की गई थी। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से बताया गया है कि मुख्य परीक्षा के लिए 47900 उम्मीदवारों को बुलाया गया था। इनका चयन प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर हुआ था।
इनमें 45123 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। पहली शिफ्ट में हिंदी की परीक्षा में 43,799 आवेदक 30 प्रतिशत अंक के आधार पर पास रहे।
दूसरी शिफ्ट में सामान्य अध्ययन की परीक्षा में 43,302 उम्मीदवार पास हुए। आपको बता दें कि इस परीक्षा के आधार पर दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर बहाली होनी है।
