तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 48 साल के एम राज के तौर पर हुई है जिसे परिवार ने शराब की लत छुड़वाने के लिए मद्रास केयर रिहैब सेंटर में भर्ती कराया था।

पुलिस के मुताबिक मृतक पहले भी इस नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था जहां उसमें सुधार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया था। घर पहुंचने पर मृतक फिर से शराब पीने लगा जिसके बाद परिवार वालों ने 2 मई को उसे दोबारा उसी सेंटर में भर्ती करा दिया। मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि नशा मुक्ति केंद्र में दोबारा भर्ती कराए जाने के कुछ ही देर बाद वहां से फोन आया कि एम राज की मौत हो चुकी है।

परिवार का कहना है कि जब वो नशा मुक्ति केंद्र पहुंचे और एम राज की बॉडी देखी तो उसके शरीर पर पिटाई के गहरे निशान थे। इसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शुरूआती जांच में पता चला है कि एम राज को जब दोबारा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया तो उसने वहां हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने इस मामले में सीआरपीसी की धारा (174) के अलावा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सरवन्ना (48), युवराज (26), पार्थासारथी (23), सतीश (29), मोहन (34), सेलवमामनी (38) और केशवन (42) के तौर पर हुई है।