सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव में शुक्रवार की देर रात पिता पुत्र के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद कलयुगी बेटे ने पिता की बड़े ही बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना के बाद पिता की हालत गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद उन्हें इलाज कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति बताते हुए बाहर रेफर कर दिया।

पीड़ित की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सतन राम के रूप में हुई है। घटना संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। इसके बाद बात बढ़-चढ़कर मारपीट की घटना में तब्दील हो गई। कलयुगी बेटे ने रिश्ते को तार-तार करते हुए अपने ही पिता की लाठी-डंडों से बड़े ही बेरहमी से पिटाई कर दी। आरोपित बेटे की पहचान दिलीप कुमार के रूप में हुई है।

मारपीट की घटना में शोर-शराबा सुनकर एकत्रित हुए लोगों ने किसी तरह से बेटे के हाथों पिट रहे सतन राम को बचाकर बाहर निकाला गया। जिसके बाद पीड़ित सतन राम की हालत गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतरीन इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

कलयुगी बेटे को ढूंढ रही पुलिस
इधर घटना में बाप को बड़े ही बेरहमी से पिटाई करने वाले कलयुगी बेटे दिलीप कुमार को स्थानीय थाने की पुलिस तलाश रही है। बताया जाता है कि घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल में पीड़ित के फर्द बयान पर पुलिस आरोपित कलयुगी बेटे को तलाश रही है। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार कलयुगी बेटा अपना घर छोड़कर फरार है।
